एक्टर सिंगर विजय चौहान, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिल्पी राज की तिकड़ी भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में नया तहलका मचाने के लिए आ गई है। विजय चौहान और माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजा हुआ तथा विजय चौहान और शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘कुकर में डाल के’ लोगों के बीच खूब धमाल मचा रहा है। इस गाने को विजय चौहान और शिल्पी राज अपनी मधुर आवाज में गाकर श्रोताओं पर जादू चलाकर सबका मन मोह रहे हैं। वहीं इस गाने में विजय चौहान के साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने अदाकारी से बिजली गिराकर सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। इस गाने को देखकर व सुनकर लोग दीवाने मस्ताने हो रहे हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव बैगनी रंग की चोली व साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही है और लोगों के दिलों पर कयामत ढा रही है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि ग्रामीण परिवेश में पति-पत्नी बने विजय चौहान और माही श्रीवास्तव के बीच नोकझोंक हो रही है। इसी बीच विजय चौहान कहते हैं कि…
‘लाली ओठलाली अ कनवा के बाली, सुना हो मोर दिहले हो, गरवा के माला अ घरवा के ताला, जवन तब लिहले हो…’
इस बात का जवाब देते हुए माही श्रीवास्तव कहती है कि…
‘जे अकड़ देखा के मेहर सोझवा के फवक देइब राजा जी, कुकरवे में तोहके डाल के छवक देइब राजा जी, कुकरवे में तोहके डाल के छवक देइब राजा जी…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘कुकर में डाल के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर विजय चौहान और शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके गरदा उड़ा रही हैं। उनके साथ विजय चौहान देसी लुक में धमाल मचा रहे हैं। इस गाने को गीतकार नागेंद्र निगम ने लिखा है, जबकि संगीतकार कान्हा सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गाने को लेकर सिंगर सिंगर विजय चौहान और शिल्पी राज ने कहा कि ‘हमारी आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गाते समय बहुत अच्छा लग रहा था। मुझे बहुत खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए हम दिल से धन्यवाद देते हैं।’
वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह लोकगीत मस्ती से भरपूर है और इसमें हसबैंड-वाइफ की मजेदार केमिस्ट्री दिखाई गई है जोकि देखने में बहुत अच्छा लग रहा है। विजय चौहान के साथ परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बढ़िया लोकगीत का निर्माण करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!’

विजय चौहान, माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज का लोकगीत ‘कुकर में डाल के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
